Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 PDF Download राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024: राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस की अधिसूचना उम्मीदवारों के लिए जारी कर दी गई है। राजस्थान पशु परिचय भर्ती अधिसूचना 2024 के साथ ही Pashu Paricharak Bharti Syllabus जारी किया गया है। आपको हम इस छोटे से लेख में राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं। जिसमें Rajasthan Animal Attendant Syllabus के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।

दोस्तों यदि आप भी Rajasthan Pashu Parichark New Syllabus 2024 की तलाश कर रहे हैं तो आपको परेश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आज के इस लेख में आपको राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस 2024 के बारे में बताने वाले हैं। और यह आज का आर्टिकल आपके लिए है। और इस आज के आर्टिकल में हमने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा हाल ही में जारी किए गए राजस्थान पशु परिचारक भर्ती सिलेबस 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी और सिलेबस डाउनलोड करने के लिए आप नीचे जाकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 Overview

EventOverview
OrganizationAnimal husbandry & veterinary services
Post NamePashu Paricharak
Job LocationRajasthan
CategoryAnimal Attendant Syllabus
Selection ProcessWritten Examination
Exam ModeOnline
Animal Attendant Exam Date15th to 18th December 2024
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Pashu Paricharak Syllabus 2024

जिन भी उम्मीदवारों ने इसके लिए Apply किया है तो आपको नीचे दिए गए सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। और इसलिए हमने आपको नीचे सभी जानकारी दी है। Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024, राजस्थान पशु परिचर एग्जाम सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न नीचे सब कुछ दिया गया है इसलिए यहां से देखें- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पशुपालन विभाग में पशु परिचारक के रिक्त स्थानों को भरने के लिए pashu paricharak bharti 2024 की अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गयी थी इसलिए उम्मीदवारों को सलाह डी जाती हैं की वे एक बार ऑफिसियल अधिसूचना जरुर पढ़ लें जिससे की आगे उन्हें किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

पशु परिचारक भर्ती सिलेबस 2024

राजस्थान पशु परिचारक भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन पहले ही यानि की 6 अक्टूबर 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था। और उस अधिसूचना में बताया गया था की पशु परिचारक भर्ती में कुल 5934 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी थी, जिनमें 5281 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 653 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित थे। Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 में कुछ निम्न विषय है हमारे द्वारा नीचे आपको राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस 2024 की जानकारी हमने आपको नीचे हिंदी में उपलब्ध कराई हैं।इस सिलेबस के माध्यम से आप Pashu Paricharak Bharti की तैयारी कर सकते हैं। राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस 2024 की पूरी जानकारी आपको आगे दी गई है।

Rajasthan Animal Attendant Syllabus PDF Download Link

RSSB/RSMSSB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024 का Notification जारी कर दिया है आप सभी इच्छुक उम्मीदवार इसे नीचे से डाउनलोड कर सकते हैं या आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी डायरेक्ट लिंक के माध्यम से जा सकते हैं।

Animal Attendant Syllabus 2024 Exam Pattern

भागविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन,राजस्थान की भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक105105
।।पशुपालन से संबंधित प्रश्न4545
कुल150150

राजस्थान पशु परिचारक परीक्षा में परीक्षा के पैटर्न को दो भागों में विभाजित किया गया है जो की भाग ‘अ’ और ‘ब’ हैं इसके प्रथम भाग ‘अ’ में भारांक यानि की अंक का भार 70 प्रतिशत है और दूसरे भाग ‘ब’ का भारांक केवल 30 प्रतिशत ही है। राजस्थान पशु परिचारक वैकेंसी 2024 के लिए निम्न प्रकार से एग्जाम पैटर्न रखा गया है जो की इस प्रकार है।

  • इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे।
  • इस परीक्षा में कुल प्रश्न 150 आयेंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • पशु परिचारक परीक्षा में कुल 150 अंक ही होंगे।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग को भी रखा गया है जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के (1/4) एक चौथाई अंक काटे जायेंगे।
  • अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की कुल अवधि में 3 घंटे रखी गयी है।
  • सभी अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
राजस्थान पशु परिचर एग्जाम एग्जाम पैटर्न
प्रश्न पत्र भाग प्रश्नों की कुल संख्या कुल अंक
भाग- (अ)105105
भाग- (ब)4545
कुल अंक150150
परीक्षा की कुल अवधि: 3 घंटा

Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024 in Hindi

दोस्तों राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस 2024 में निम्न विषयों को शामिल किया गया है जिससे:- भूगोल, राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृत, सामान्य विज्ञान, प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं, गणित और पशुपालन विषय भी इसमें शामिल है और राजस्थान पशु परिचारक 2024 परीक्षा में इन्हीं से संबंधित प्रश्न ही पूछे जाएंगे। ज्यादा जानकारीकारी के लिए अब नीचे दिए गए सिलेबस को डिटेल्स में देख सकते हैं जो किस इस प्रकार है-

राजस्थान का भूगोल

  • स्थिति
  • विस्तार
  • भौतिक विज्ञान और भौतिक विभाजन
  • मिट्टी
  • प्राकृतिक वनस्पति और वन संरक्षण
  • जलवायु
  • जल संसाधन
  • जल निकासी प्रणाली और झीलें
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ
  • जनसंख्या-आकार
  • वृद्धि
  • वितरण
  • घनत्व
  • लिंग अनुपात और साक्षरता
  • परिवहन और राज्य सड़क इत्यादि

यदि राजस्थान के भूगोल से कोई प्रश्न आता है तो ऊपर दिए गए बिंदुओं से ही प्रश्न पूछे जायेंगे इसलिए आप हैं सही तरीके से तैयार करके ही परीक्षा हॉल में जाएं।

राजस्थान का इतिहास, कला व संस्कृति

  • ऐतिहासिक घटनाएँ
  • स्वतंत्रता आन्दोलन
  • एकीकरण
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व
  • भाषा एवं साहित्य
  • संस्कृति एवं सामाजिक जीवन
  • वेशभूषा
  • वाद्य यंत्र
  • लोक देवता
  • लोक साहित्य
  • बोलियाँ
  • मेले और त्यौहार
  • आभूषण
  • लोक कलाएं
  • वास्तुकला
  • लोक संगीत
  • नृत्य
  • रंगमंच
  • पर्यटन स्थल व स्मारक
  • ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से हस्तियाँ

यदि राजस्थान के इतिहास, कला एवं सस्कृति से कोई प्रश्न आता है तो ऊपर दिए गए बिंदुओं से ही प्रश्न पूछे जायेंगे इसलिए आप हैं सही तरीके से तैयार करके ही परीक्षा हॉल में जाएं।

सामान्य विज्ञान

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानव शरीर संरचना, अंग तंत्र
  • प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन

यदि राजस्थान की समान विज्ञान से कोई प्रश्न आता है तो ऊपर दिए गए बिंदुओं से ही प्रश्न पूछे जायेंगे इसलिए आप हैं सही तरीके से तैयार करके ही परीक्षा हॉल में जाएं।

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं (Current Affairs)

  • राजस्थान राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति एवं स्थान
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधिया

गणित

  • महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्तय (HCM & LCM)
  • औसत
  • लाभ-हानि
  • प्रतिशत
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात-समानुपात

पशुपालन

  • जन्तुओ में जनन, पाचन, श्वसन, प्रमुख रोग, विशेषताऐं एवं आवास, संरक्षण इत्यादि।
  • पशु उत्पादकों का पोषक मान, पशु-कृषि, कुककुट पालन इत्यादि।
  • आधुनिक विश्व में चरवाहे इत्यादि।
  • वन्य प्राणी, उनका जीवन तथा वन्य जीव संसाधन इत्यादि।

नोट: ऊपर के 3 विषयों में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आप थोड़ा सा एडवांस होकर ही परीक्षा हॉल में जाएं क्योंकि हमने कई बार और अनेक भर्तियों में यह पाया है कि सिलेबस कुछ होता है और 1-2 प्रश्न यह बाहर से भी पूछ लेता है इसलिए सभी उम्मीदवार इस बात का खास ख्याल रखें।

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus PDF Download

इस आर्टिकल में जो भी सिल बता गया है वो सिलेबस राजस्थान परिचारक भर्ती का सिलेबस है और इस सिलेब को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर हाल ही में जारी किया है इसलिए सभी उम्मीदवार राजस्थान परिचर सिलेबस 2024 पीडीएफ को इसकी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से या नीचे दिए गए लिंक से आप दोनों ही तरीकों से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Pashu Paricharak Syllabus in Hindi PDF Download

Pashu Paricharak Syllabus PDFDownload
Latest UpdateClick Here

Leave a Comment